फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में पीएम फसल बीमा योजना खरीफ-2022 के तहत फसल बीमा सप्ताह का शुभारंभ किया, जो एक से सात जुलाई तक चलेगा। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल सिंह के साथ फसल बीमा के प्रचार वाहन, बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन व बाइक रैली जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में गांव-गली-मोहल्लों में प्रचार-प्रसार करेंगी। इस दौरान डीडी कृषि डॉ0 योगेश प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रही। उन्होंने किसानों का आवाहन किया कि किसान अपनी फसल का नियत तिथि 31 जुलाई तक बीमा करा ले। योजना में छोटा प्रीमियम देकर बड़ी सुरक्षा पा सकते है।
डीएम ने पीएम फसल बीमा योजना खरीफ-2021 में डीसीबी नकहा से संदीप कुमार नायक, सीएससी निघासन के अतुल मौर्य, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंसुरेन्स कम्पनी के तहसील समन्वयक धर्मेंद्र गिरि ने अधिकतम किसानो को आछादित करने में अपना अभूतपूर्व योगदान प्रदान करने पर सम्मानित किया।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…