Bihar

पटना एसएसपी के बयान से एनडीए में नूरा कुश्ती चालू

अनिल कुमार

पटना: 12 जुलाई के पीएम मोदी के पटना दौरे के बाद ऐसा लग रहा था कि भाजपा और जदयू में खाई पट चुकी है। पर गुरूवार को पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एक प्रेस कॉंफ्रेस में एक ऐसा बयान दे दिया है कि जिससे बिहार में भाजपा और जदयू आमने सामने भिड़ते नजर आ रहे हैं। उस पीसी मे पटना एसएसपी ने पीएफआई की तुलना आरएसएस से कर दिया। उसके बाद भाजपा के तमाम नेताओं ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार से पटना एसएसपी पर कारवाई करने की मांग कर दी। पटना एसएसपी एसएसपी अपने बयान में यह बताया था कि जिस तरह से आरएसएस की शाखा में स्वयंसेवक को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है उसी तरह पीएफआई भी अपने लोगों को मस्जिदों में प्रशिक्षण देता है| ऐसा बयान पटना एसएसपी को देते ही बिहार भाजपा के तमाम नेताओं ने पटना एसएसपी पर कारवाई करने की मांग कर दी।

पटना एसएसपी के विवादित बयान के बाद भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पटना एसएसपी के खिलाफ कारवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दे दी। वहीं एनडीए के घटक दल जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने पटना एसएसपी के बचाव में आ गयी और उसके साथ प्रमुख विपक्षी दल राजद ने भी पटना एसएसपी के बयान का समर्थन किया।

इधर सत्ता की सुख भोग रही जदयू के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भाजपा को साफ लफ्जों में कह दिया कि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो पर कारवाई नहीं होगी। अशोक चौधरी का यह बयान साफ दर्शाता है कि सीएम नीतिश कुमार पटना एसएसपी पर कारवाई करने की मूड में नहीं हैं।क्योंकि नीतिश कुमार को जब भी अपने विरोधियों पर आक्रमक बयान दिलवाना रहता है तो उसके लिए अशोक चौधरी और जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के खिलाफ भी अशोक चौधरी ने जमकर हमला बोला था।

अभी कुछ देर पहले पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने भी अपने बयान पर सफाई देते हुए है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है।किसी संगठन के तुलना करने का सवाल ही नही उठता है| उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है जो कि गलत बात है। पटना एसएसपी ने यह भी कहा है कि फुलवारी शरीफ में जिस साजिश के खुलासा हुआ है उससे पीएम मोदी को सीधे तौर पर खतरा नहीं था। अब यह देखना है कि सत्ता के सुख भोग रही एनडीए पार्टियो के भीतर घमासान बंद होगा या कुछ और निष्कर्ष निकलता है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

23 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

23 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

23 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago