Sports

फुटबाल खिलाड़ी आंचल, नीगम और नीतू को डीएम सौम्या अग्रवाल ने किया सम्मानित

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यूपी फुटबॉल टीम से प्रतिभाग कर बलिया का नाम रोशन करने वाली फुटबाल खिलाड़ी सोनाडीह निवासी आंचल, नीगम और नीतू को डीएम सौम्या अग्रवाल ने बुधवार को सोनाडीह में सम्मानित किया।

बालिका खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए डीएम ने सीडीओ को निर्देशित किया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इन खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये। ज्ञात हो कि जूनियर हाई स्कूल सोनाडीह की इन छात्राओं का चयन यूपी फुटबाल टीम में हुआ था, जिसके बदौलत राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर इन छात्राओं ने बलिया का मान बढ़ाया।

इससे पूर्व प्रदेशीय जूनियर और सीनियर कबड्डी चैम्पियनशिप में 17 बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। वहां से लौटते ही आंचल, नीगम और नीतू को जिला ओलम्पिक संघ के जिलाध्यक्ष ई0 अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

Banarasi

Recent Posts