Varanasi

बावजह पहाड़ी इलाको में हो रही बरसात, 24 घंटो में 1 मीटर से ज्यादा बढ़ा गंगा का जलस्तर, कई घाटो का टुटा संपर्क

शाहीन बनारसी

वाराणसी: लगातार पहाड़ी इलाको में हो रही बारिश की वजह से नदियों में सैलाब आने की उम्मीदें पुरज़ोर होती जा रही है। इसी वजुहातो से बनारस में भी इसका असर दिखाई देने लगा है। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से पहाड़ी नदियों का पानी गंगा में आने के कारण गंगा का जलस्तर 24 घंटो में 1 मीटर से ज्यादा बढ़ गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 61.4 मीटर दर्ज किया गया।

जलस्तर में बढ़ाव के कारण बनारस में कई घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। दशाश्वमेध घाट समेत सभी घाटों की निचली सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं। दो दिन पहले जहां गंगा के बढ़ने की रफ्तार एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा थी, वहीं पिछले 24 घंटे से गंगा के जलस्तर में चार सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि अभी चिंता जैसी कोई बात नहीं है।

फिलहाल गंगा अभी चेतावनी बिंदु से लगभग 10 मीटर नीचे हैं। वहीं सावन के मद्देनजर घाटों पर चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं और बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने की अपील की गई है। फाफामऊ, मिर्जापुर और गाजीपुर में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी है। अचानक पानी बढ़ने से जल पुलिस और एनडीआरएफ ने पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

8 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

9 hours ago