ए0 जावेद
वाराणसी: बनारस बॉडी बिल्डग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आगामी सितम्बर 2022 को सातवाँ स्ट्रोंग मैंन आफ चैम्पियन शिप प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी के श्री काशी गुरुकुल महाविद्यालय धुपचंडी में होगी। इस प्रतियोगिता में कुल 8 वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में तीन चैम्पियन शिप अवार्ड रहेगे।
अहमद ने बताया की प्रतियोगिता में टायटल स्ट्रोंग मैंन आफ चैम्पियन शिप और मिस्टर बनारस मसल्स मैंन होगी जिसमे विजेता को सायकल प्रदान किया जायेगा। इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 6 खिलाड़ी चुने जायेगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी को मैडल और प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। मिस्टर स्ट्रांग मैंन आफ चैम्पियन शिप प्रतियोगिता में दो टायटल होंगे। पहला स्ट्रांग मैंन आफ चैम्पियन शिप “मिस्टर बनारस” और दूसरा मिस्टर क्लासिक, मिस्टर मसल मैंन। दोनों विजेताओं को एक एक सायकल प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में एक टीम चैम्पियनशिप भी रखा गया है। जिसकी अलग पहचान होगी। जिसे काशी में पहली बार आयोजित किया जायेगा। बताया कि सभी खिलाडियों का वज़न शनिवार 3 सितम्बर 2022 को संदीप होटल के सामने चौछटवा रोड, चेतगंज स्थित आरएस फिटनेस में शाम 5 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा।
मिस्टर बनारस प्रतियोगिता शाम 6 बजे से शुरू होगी। यह प्रतियोगिता पूर्णतः ओपन रहेगी। जिसमे जिले के सभी खिलाडी भाग लेंगे और अपना दमखम दिखायेगे। इस चैम्पियन शिप में कुल 250 बॉडी बिल्डर भाग लेंगे और यह खिलाडियों के लिए एक सुनहरा अवसर रहेगा। मिस्टर स्ट्रांग मैंन आफ चैम्पियन शिप के बाद 7 जनवरी 2023 को पुनः युपी बॉडी बिल्डिंग का आयोजन बनारस डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में कराया जायेगा। पत्रकारों के सवालो का जवाब देने के लिए इस पत्रकार वार्ता में मोहम्मद अहमद, रमेश सेठ, अमित श्रीवास्तव और अभिनव कुशवाहा तथा अनिल कुमार बिन्द उपस्थित थे।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…