Crime

महंगे शौक पूरा करने के खातिर करते थे वाहन चोरी, एक बाल अपचारी सहित 4 चढ़े लक्सा पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद संग शाहीन बनारसी

वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को वाहन चोरो के खिलाफ आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जब वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी ज़ोन स्थित लक्सा पुलिस ने चार वाहन चोरो को गिरफ्तार कर 11 अदद दोपहिया वाहन बरामद किया। गिरफ्तार वाहन चोरो में एक 16 साल का बाल अपचारी भी है।गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वो अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए शहर के विभिन्न जगहों से गाडी चोरी करके शहर के अलग-अलग जगहों पर रखते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त विकास बिंद उर्फ़ गोलू बिंद, अंकित कन्नौजिया उर्फ़ खली, विजय कुमार बिंद तथा एक बाल अपचारी जिसकी उम्र महज़ 16 साल है के रूप में हुई है।

गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कल बृहस्पतिवार शाम लगभग 7:30 बजे के करीब लक्सा थानाध्यक्ष अनिल साहू को सुचना मिली कि चार वाहन चोर दो चोरी के वाहन सहित क्षेत्र में आने वाले है। सुचना पर विश्वास करते हुए थानाध्यक्ष अनिल साहू ने दो टीम बनाई। एक टीम रेवड़ी तालाब लालकुटी रोड पर खुद अनिल साहू के नेतृत्व में काम कर रही थी जबकि दूसरी टीम दुसरे रास्ते पर काम कर रही थी। आ रहे संदिग्ध अभियुक्तों को रोककर जब पुलिस वालो ने रुकने का इशारा किया तो शातिर वाहन चोर अपनी गाड़ी मोड़ कर भागने लगे मगर दोनों ही टीमो द्वारा दौड़ा कर चारो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। उनकी निशानदेही पर शहर के विभिन्न इलाको से 11 चोरी के वाहन बरामद किये गये है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्सा अनिल कुमार साहू, उ0नि0 जयंत कुमार दुबे, उ0नि0 राजू कुमार, उ0नि0 विनीत कुमार गौतम, उ0नि0 पुष्कर दुबे, का0 राकेश यादव, का0 जितेन्द्र यादव, का0 धीरेन्द्र सिंह, का0 श्यामू तथा का0 प्रदीप शर्मा शामिल थे। डीसीपी काशी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार की नगद पुरस्कार की घोषणा किया है।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago