ईदुल अमीन
वाराणसी: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस को निर्देश दिया है कि महिलाओ की शिकायत को तरजीह देते हुवे उसका निस्तारण किया जाए। मगर लोहता थाने के क़स्बा चौकी इंचार्ज अश्वनी मिश्रा और थाने पर तैनात क्राइम ब्रांच के सिपाही अजीत कुमार की अपनी ही अलग शायद इलाके में निर्देश चलता है। छेड़खानी की पीडिता के पति को ही लोहता थाने पर बैठा लिया गया है।
पीडिता के शिकायती पत्र और बातचीत से मिली जानकारी के अनुसार लोहता थाना क्षेत्र के हरपालपुर, रसूलपुर निवासी शिकायतकर्ती के बेटे का मोहल्ले के ही कमरुद्दीन नामक व्यक्ति के परिवार में एक बच्चे से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आरोप है कि कई लोगो के साथ कमरुद्दीन ने पीडिता के घर में घुस कर मारपीट किया और उसकी नाबालिग बेटियों के साथ अश्लील हरकत किया। घटना आज शाम लगभग 6 बजे की है। जिसकी शिकायत लेकर पीडिता अपनी नाबालिग बेटियों और पति के साथ थाना लोहता पहुची। जहा पर क्राइम ब्रांच के थाने पर तैनात सिपाही ने शिकायती पत्र पढ़ कर ही उसको मामले में शिकायत बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। क़स्बा चौकी इंचार्ज अश्वनी मिश्रा के द्वारा आरोपी पक्ष के 4 लोगो को पकड़ कर थाने भी लाया गया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सिपाही ने लाये गए तीन आरोपियों को घर भेज दिया और एक आरोपी के साथ पीडिता के पति को थाने पर बैठा कर मामले में सुलह समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। पीडिता का आरोप है कि दो घंटे से ऊपर हो चूका है उसकी शिकायत नही सुनी जा रही है, बल्कि उसके शिकायती पत्र को पढ़कर वैसी ही मिलती जुलती झूठी शिकायत आरोपियों के तरफ से लिखवा कर पुलिस उन पर सुलह समझौते का दबाव बना रही है। इस सम्बन्ध में लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। मैं क्षेत्र में शांति व्यवस्था में व्यस्त हूँ। मामले में नियमानुसार कार्यवाही होगी।
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…
तारिक खान डेस्क: संभल ज़िले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…