आदिल अहमद
डेस्क: मुहब्बत सरहदों की मोहताज नही होती है। ये तो उस चंचल पवन सी होती है जिसको सरहदों की बंदिशों में नही रखा जा सकता है। पाकिस्तान से भारत पहुची स्माइला ने इस बात को साबित कर दिया है। उन्होंने बाघा बार्डर पार करते हुवे भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया कि सरकार ने उन्हें वीजा उपलब्ध करवाया। अब कमल और स्माइला दोनों दांपत्य सूत्र में जल्द ही बंध जायेगे। मुहब्बत के इस मेल की गवाह होगी भारत की सरजमी और दोनों के परिजन।
इस दरमियान उन्हें एक पत्रकार मकबूल अहमद की कहानी पता चली। मकबूल की शादी पाकिस्तान में हुई थी। इसके बाद उन्होंने मकबूल से संपर्क किया। मकबूल ने उन्हें शादी से जुड़े आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया बताई। मकबूल ने इससे पहले सियालकोट की किरण सरजीत, कराची की सुमन, चिनोट की सफुरा और भारत की इकरा की शादी कराने में मदद की थी। जिसके बाद पत्रकार मकबूल अहमद की मदद से स्माइला को वीजा मिला। अब वह अपने परिवार सहित भारत अपनी मुहब्बत को मुकाम देने आ चुकी है। दोनों की शादी हेतु तैयारियां जोरो पर चल रही है। 9 जुलाई को मेहँदी की रस्म होगी और 10 को शादी होगी। शादी जालंधर में होगी। अपनी शादी का बहुत सारा सामान पाकिस्तान से ला चुकीं स्माइला को भी वाघा बॉर्डर पर मोटी रकम चुकानी पड़ी है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…