Crime

लखनऊ: कस्टम विभाग ने एयरगन और एसेसरीज के साथ दुबई से आये एक व्यक्ति को लिया हिरासत में

तारिक़ खान

लखनऊ: लखनऊ में सरोजनीनगर के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर आज कस्टम विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब एक यात्री की तलाशी लेने पर उसके पास से 10 एयरगन और आर्म्स एसेसरीज बरामद की गई है। तमाम एयरगन और आर्म्स एसेसरीज की कीमत लाखो की बताई जा रही है। कस्टम विभाग ने यात्री को कस्टडी में लेकर पूछताछ जारी कर दिया है। एयरगन और अन्य सामान को जब्त कर जांच के लिए भेजा है।

यूपी-उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला के मुताबिक, यात्री को संदेह के आधार पर रोका गया था। विदेश से आने वालों के पास यदि कोई कीमती या प्रतिबंधित सामान है तो इसका घोषणापत्र भरना होता है। बिना इसे भरे यात्री ग्रीन चैनल से निकल रहा था।

बताते चले कि यात्री के पास बरामद 10 एयरगन के वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं मिला। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 20 लाख 54 हजार रुपये है। ऐसे में कस्टम एक्ट, बैगेज रूल्स और आर्म्स रूल्स के तहत उसे गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Banarasi

Recent Posts

संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव ‘सरकार ने जानबूझ कर करवाया हिंसा’

ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

7 mins ago