तौसीफ अहमद
डेस्क: कल गुरुवार देर रात मारपीट के बाद लुधियाना सिविल अस्पताल में इलाज कराने आए ताजपुर रोड के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब श्रवण कुमार सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर अपने इलाज का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान हथियारों से लैस नौजवान वहां पहुंच गए। श्रवण उनसे बचने के लिए इमरजेंसी वार्ड में घुस गया। हमलावरों ने इमरजेंसी वार्ड में अंदर घुसकर तेजधार हथियार से श्रवण पर ताबड़तोड़ वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया।
इसी दौरान हथियारों से लैस 6-7 नौजवान वहां पहुंच गए। आरोपियों को देखकर श्रवण कुमार इमरजेंसी की तरफ भाग गया जबकि उसका दोस्त वहां से भाग गया। आरोपी श्रवण कुमार का पीछा करते हुए इमरजेंसी वार्ड में ही घुस गए और वहां उस पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इसी दौरान नौजवानों ने इमरजेंसी वार्ड के सारे सामान को भी तोड़ फोड़ दिया। शीशे तोड़ दिए और वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। घटना के समय एक नौजवान ने मामले का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में कई बार मारपीट की वारदात हो चुकी हैं। इसके बावजूद वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…