Ballia

वरिष्ठ चिकित्सक डा0 राकेश सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार, सीएचसी सीयर में संभालेंगे अधीक्षक पद का दायित्व

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। जौनपुर जनपद से स्थानान्तरित होकर आये वरिष्ठ चिकित्सक डा0 राकेश सिंह ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में मंगलवार की अपरांह में कार्यभार ग्रहण कर लिया। अभी यहां स्वीकृत चार चिकित्सकों में दो चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे है। जब कि यहां मरीजों की संख्या प्रतिदिन 400 से 500 के बीच की है।

उन्होने कहा कि मेरा उद्देश्य मरीजों की सेवा करने का है, और मनोयोग से सेवा करुंगा। यदि सीएचसी सीयर में अधीक्षक पद का पद भार मिलेगा, तो सरकार की मंशा के अनुरुप उसकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथकिता होगी। टीकाकरण व संचारी रोग मुक्त अभियान प्रथम प्राथमिकता पर रहेगी। कार्यभार ग्रहण करते ही डा0 सिंह ने स्थानान्तरण से इकलौते बचे चिकित्सक डा0 एल0सी0 शर्मा सहित मातहदकर्मियों से परामर्श कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

ज्ञातव्य है कि सीएचसी सीयर में अधीक्षक पद पर तैनात रहे डा0 तनबीर आजम, चिकित्सक डा0 साजिद हुसैन गैर जनपद कुशीनगर के लिए स्थानान्तरित होकर कार्यमुक्त हो चुके हैं। इनसे पूर्व कोरोनाकाल के दौरान अधिकारियों के अनावश्यक दबाव के कारण डा0 असलम अंसारी नौकरी छोड़ घर जा चुके हैं। स्थानान्तरण से डा0 एल0सी शर्मा अकेले बच गये थे। अभी फिलहाल रिक्त चल रहे दो और चिकित्सकों की सख्त ही आवश्कता है।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago