Crime

साइबर क्राइम के पांच शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

फारुख हुसैन  

लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी जिले में काफी वक्त से साइबर अपराध को लेकर जिले के ही पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देश पर अपराध को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के मद्देनजर जिले के ही पलिया कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ही रूपम होटल से साइबर अपराध को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

छानबीन के दौरान उनके पास से बड़ी मात्रा में ई-श्रम कार्ड, वीजा मेटल कार्ड, विजा कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित विभिन्न प्रकार के दस्तावेज व उपकरण बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हुए अभियुक्तों ने अपना नाम सलमान उर्फ सानू, मो0 जैद, एहतसाम अली उर्फ खुर्शीद, मो0 सैफ उर्फ शीबू व तौहीद बताया है। निवासी पलिया क्षेत्र के बेहनन पुरवा, सदर कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद व मोहम्मदी  बताए जा रहे हैं। कागजी कार्यवाही कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

Banarasi

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago