UP

सीने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवा कर सुर्खियों में आया यामिन सिद्दीकी जाने आखिर क्यों हो गया गिरफ्तार ?

आदिल अहमद

डेस्क: एटा जनपद के नयागाँव निवासी भाजपा कार्यकर्ता और खुद को सीएम योगी का ज़बरदस्त फैन बताते हुवे खुद के सीने पर सीएम योगी का टैटू गुदवा कर सुर्खियों में अचानक आया युवक यामिन सिद्दीकी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने यामिन को बकराईद के मौके पर शांति भंग में गिरफ्तार किया जहा से उसे एसडीएम की अदालत में पेश किया गया और एसडीएम ने उसको जेल भेज दिया। नयागाँव पुलिस का कहना है कि यामिल सिद्दीकी शांति आर सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहा था।

बता दें, हाल में ही यामीन सिद्दीकी सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा कर सुर्खियों में आया था। टैटू बनवाने के बाद यामीन सिद्दीकी विवादों में भी रहे। लोगों की ओर से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। सिद्दीकी पर समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता होने के आरोप भी लगे थे, जिसके प्रमाण सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी हुए थे। बाद में यामीन सिद्दीकी ने जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली थी।

योगी प्रशंसक यामीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि उनके कस्बा सराय अगहत में रविवार को बकरीद की नमाज पढ़कर लौटने पर कस्बे के ही दो लोगों ने धमकाया। आरोप है कि लोगों ने यामीन को मस्जिद आने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं यामीन को योगी भक्त बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बुरा भला कहा। यामीन के मुताबिक रविवार की सुबह वह कस्बा की ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गए। नमाज पढ़ने के बाद लौट रह थे, तभी रास्ते में लाला वारसी और उसके भाई शाहरुख ने घेर लिया और धमकी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

यामीन ने बताया की उसने घटना से संबंधित शिकायत थाना नया गांव में लिखित रूप से की थी। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए घटना के बारे में अवगत कराया था। यामिन सिद्दीकी का आरोप था कि मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक होने की वजह से इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। जिसके जाँच के बाद यामीन को ही शांति भंग में पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसके बाद यामिन ने उल्टा नयागांव थाना पुलिस पर हिरासत के दौरान मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। यामीन ने कहा पूरे मामले को लेकर वह सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और उनकी शिकायत करेंगे। जेल जाते वक्त योगी प्रशंसक यामीन सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

वहीं मामले पर थाना प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपने आप को योगी का प्रशंसक बताने वाला यामीन बवाली किस्म का व्यक्ति है। शिकायत पर जांच की गई थी। जांच में उल्टा यामीन ही दोषी पाया गया। शांति भंग के आरोप में यामीन सिद्दीकी को एसडीएम न्यायालय से में जेल भेजा गया है। मामले पर डिप्टी एसपी राजकुमार सिंह ने बताया यामीन सिद्दीकी की क्षेत्र में काफी शिकायतें हैं। आए दिन विवादों के घेरे में रहता है। आज भी उसके द्वारा की गई शिकायत पर खुद ही दोषी पाया गया। जिस पर शांति भंग के आरोप में न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर: नंदगंज बाज़ार में सरेराह दिनदहाड़े किन्नर की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ आराम से फरार

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…

2 hours ago

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…

6 hours ago

राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाये गए 9 जिलो को किया समाप्त

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…

7 hours ago