Accident

सुल्तानपुर: बेकाबू ट्रेलर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में पांच लोगो की हुई मौत

मो0 कुमेल

आज शुक्रवार की सुबह सुल्तानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। घटना सुल्तानपुर के देहात कोतवाली के बाईपास स्थित ओदरा कमनगढ़ का है जहाँ बेकाबू ट्रेलर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में ई-रिक्शा पर सवार महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय ई-रिक्शा पर आठ लोग सवार थे। हादसे में घायल हुए लोगो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बताते चले कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेकराही निवासी राम सुरेश(50), फूलकली(55), पत्नी राम नेवाज, रघुवीर(55), राजेंद्र(45), निर्मला(53) पत्नी रघुवीर, अमरावती(45) पत्नी राजेंद्र शुक्रवार को ई-रिक्शा पर बैठकर गोसाईगंज थाने के हयातनगर गांव में एक रिश्तेदार की मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे। ई-रिक्शा हरीश(35) निवासी कमनगढ़ चला रहा था। ई-रिक्शा पर ही अनुराधा(52) पत्नी सुमित निवासी विनोबापुरी भी बैठी थी। ई-रिक्शा ओदरा गांव के पास पहुंचा था। तभी तेज रफ़्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया।

सभी आठ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने राम सुमेर, फूलकली, रघुवीर, राजेंद्र और निर्मला को मृत घोषित कर दिया। अमरावती, हरीश और अनुराधा की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago