UP

सूक्ष्म, वित्त, वित्तीय समावेशन पर हुई उन्मुखीकरण कार्यशाला, डीएम ने किया शुभारंभ

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैंक शाखा प्रबंधकों का सूक्ष्म, वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई। डीएम व सीडीओ ने बैंकर्स को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंगलवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ दीप जलाकर किया।

डीएम ने कहा कि महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से महिला स्वयं सहायता समूह का संचालन कराया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने में बैंकर्स अपनी महती भूमिका निभाए। समूह गठन के बाद उनके खाते खोलने, रिवाल्विंग फंड, सीसीएल में उन्हें फैसिलिटेट कराएं। समूहों के सशक्त, स्वावलंबी बनने में बैंकर्स बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। डीएम ने कहा कि खीरी में अभिनव पहल “संपूर्ण सुपोषण अभियान” में स्वमं सहायता समूह की महिलाए 11774 कुपोषित (मैम) श्रेणी के बच्चों की पोषण अभिभावक की भूमिका अदा करते हुए उन्हें सुपोषित बनाने में तन्मयता से जुटी हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एनआरएलएम योजना का महत्वपूर्ण कार्य ग्राम के गरीब परिवार की महिलाओं को जोड़कर समूह बनाकर उनको आजीविका के क्षेत्र में कार्य कराकर उनकी आजीविका संवर्धन कराना है, जिसमें समूह का सीसीएल एक महत्वपूर्ण घटक है। आज की उन्मुखीकरण कार्यशाला का प्रमुख बिन्दु बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर सीसीएल के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

डीसी-एनआरएलएम राजेंद्र कुमार श्रीवास ने उन्मुखीकरण कार्यशाला की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडी) हैदराबाद से नेशनल रिसोर्स पर्सन ओम प्रकाश खोखर ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बैंकों को एनआरएलएम के विभिन्न चरणों में बारे में बताया। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन से सीसीएल के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को बैंकर्स को समझाते हुए समूह का सीसीएल कराने का उद्देश्य बताया। कार्यशाला में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, नेशनल रिसोर्स पर्सन ओम प्रकाश खोखर एलडीएम अजय कुमार पांडेय, डीसीएनआरएलएम राजेंद्र श्रीवास, 100 बैंकर्स, जिला मिशन मैनेजर, ब्लॉक मिशन मैनेजर मौजूद रहे।

Banarasi

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

2 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

2 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

23 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago