UP

कल होगी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा, बोले एडीएम: पारदर्शी, शुचितापूर्ण, त्रुटिरहित, नकलविहीन आयोजित होगी बीएड परीक्षा

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी: बुधवार 06 जुलाई को प्रस्तावित यूपी-बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022-24 को शासन की मंशानुरूप पारदर्शी, शुचितापूर्ण, त्रुटिरहित, नकलविहीन संपन्न कराने के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक संयुक्त बैठक हुई।

डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 18 परीक्षा केंद्र बने हैं, जिस पर 7181 परीक्षार्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे। प्रत्येक 02 परीक्षा केंद्र पर एक जनपद स्तरीय अधिकारी को केंद्र प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जिनके द्वारा कोषागार से गोपनीय परीक्षा सामग्री परीक्षा केंद्रों पर ले जाया जाएगा और परीक्षा समाप्ति के बाद सामग्रियों को पुनः कोषागार में जमा कराया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में, प्रथम पाली प्रातः 09 से 12 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन 02 से 05 के मध्य आयोजित होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के अधिकतम आधे घंटे तक ही परीक्षार्थियों का प्रवेश मान्य होगा। बीएड प्रवेश परीक्षा में गलत उत्तर पर  निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा के बाद प्रश्न पुस्तिकाएं जमा कर ली जाएंगी, सिर्फ ओमार सीट की तृतीय कॉपी परीक्षार्थियों को दी जाएगी। परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की परिधि में फोटो कॉपी की दुकानें, साइबर कैफे इत्यादि पूर्णता बंद रहेंगे।

बैठक में डीएम द्वारा नामित एडीएम संजय कुमार सिंह ने परीक्षा सम्बन्धी बिंदुवार व्याख्या करते हुए परीक्षा में योजित समस्त केंद्राध्यक्षों, केंद्र प्रतिनिधियों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र पर्यवेक्षकों को इस परीक्षा को पूरी तन्मयता व ईमानदारी से संपन्न कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए। सभी योजित पदाधिकारियों ने निर्गत पुस्तिका में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्रुटि, नकलविहीन परीक्षा कराने का आश्वासन दिया। इस बैठक में एएसपी, डीआईओएस, डिप्टी नोडल अधिकारी, डिप्टी नोडल समन्वयक व रुहेलखंड विश्विद्यालय के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। परीक्षा से संबंधित स्टेशनरी, रोल लिस्ट, डेस्क स्लिप आदि सभी सामग्री समस्त केंद्राध्यक्षों को उपलब्ध कराई गई। केंद्र प्रतिनिधियों, केंद्र पर्यवेक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को दिशा-निर्देश पुस्तिका उपलब्ध कराई।

गुरूनानक इंटर कॉलेज, युवराज दत्त इंटर कॉलेज ओयल, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, पीके इंटर कॉलेज, युवराज दत्त महाविद्यालय, भगवानदीन आर्य कन्या डिग्री कालेज, भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, कृषक समाज इंटर कॉलेज फत्तेपुर, जीआईसी, डीएस इंटर कॉलेज, केन ग्रोवर्स नेहरू महाविद्यालय गोला, कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला, पब्लिक इण्टर कालेज, गोला,गुरूनानक कन्या इंटर कॉलेज गोला, इन परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में होगी परीक्षा।

Banarasi

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

13 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

14 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

14 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

15 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

17 hours ago