तारिक़ आज़मी
वाराणसी के मदनपुरा इलाके में स्थित सदानंद बाज़ार में भवन संख्या डी0 43/73-74 जिसको भगवान के नाम उपहार करते हुवे कैलाशनाथ को अधिकार दिया कि उक्त भवन से होने वाली आय के माध्यम से वह अपना खर्च आजीवन अपने व परिवार के साथ चला सकता है। इसके एवज में उसको मन्दिर में भगवान् के सेवईत की तरह काम करना होगा। सामदेई का वसीयतनामा 1 नवम्बर 1965 को तत्कालीन चीफ सब रजिस्ट्रार वाराणसी के यहाँ बही संख्या 3, के जिल्द संख्यां 652 के पृष्ठ संख्या 5 से 10 पर दर्ज किया गया। इसके बाद इस संपत्ति का विक्रय हुआ और बिक्री के बाद संपत्ति को लेकर सवाल खड़ा हुआ कि आखिर जिन कैलाश नाथ विश्वकर्मा और उनके पुत्रो की यह संपत्ति थी ही नही उन्होंने आखिर इसको बेच कैसे दिया?
जबकि इस वसीयतनामें के शरायत संख्या 3 में रामदेई ने साफ़ साफ़ लिखा कि कैलाश नाथ को ये अधिकार तो रहेगा कि वह संपत्ति से मिलने वाली आय से अपने परिवार को भरण पोषण कर सके। मगर वह संपत्ति को बेच नही सकता है और न ही इस संपत्ति को लीज़ पर दिया जा सकता है। मगर संपत्ति पहले फैय्याजुद्दीन, फैजान और अबू फैसल को बेचीं गई और दो माह पूर्व यह संपत्ति महमूद वगैरह को करोडो में बेच दिया गया। जिस सम्बन्ध में हमारी खबर का असर हुआ और एसीपी दशाश्वमेघ को इस मामले में जाँच सौंपी गई। जाँच के क्रम में मिल रही पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार उक्त संपत्ति से सटे स्थल पर बनी मन्दिर के पुजारी जगदीश शंकर दीक्षित ने पुलिस को बयान दिया है कि मंदिर को अथवा उसकी संपत्ति को कोई हानि नही हुई है। समस्त पूरी तरह सुरक्षित है।
अब सवाल ये उठता है कि हम उस मंदिर की बात ही कहा कर रहे है जो सार्वजनिक मंदिर के रूप में दुनिया के सामने है। हम तो उस मंदिर की बात कर रहे है जिसका ज़िक्र सामदेई ने अपने वसीयतनामे में किया था। राम जानकी की मूर्ति इस परिसर में थी इसका वर्णन 2007 के दस्तावेजों में हमारे पास उपलब्ध है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर पंडित जगदीश शंकर दीक्षित इस मंदिर की बात क्यों नही कर रहे है और हकीकत क्यों नही बता रहे है कि इस भवन के अन्दर भी मंदिर थी। अगर आप सामदेई के वसीयतनामे को ध्यान दे तो देखेगे कि उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना का ज़िक्र इस वसीयतनामे में किया है। वही इसके साक्ष्य हमको अदालत के उस सर्वे रिपोर्ट में भी मिल रहा है जो सप्तम सिविल जज (जू0डी0) के आदेश पर वाद संख्या 394/2001 में हुआ था। सर्वे कमीशन के रिपोर्ट की प्रति हमको रामबाबु विश्वकर्मा ने उपलब्ध करवाया।
अदालत सप्तम सिविल जज (जू0डी0) में दाखिल वाद संख्या 394/2001 में एडवोकेट कमिशन का आदेश हुआ था, जिसकी रिपोर्ट 22 फरवरी 2007 को एडवोकेट कमिशनर अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा अदालत में दाखिल की गई थी। इस रिपोर्ट के दुसरे पैसेज में साफ़-साफ़ लिखा है कि “कमरे का निरिक्षण तथा चौहद्दी को नोट किया। उक्त कमरे के दक्षिणी पूर्वी किनारे से संलग्न 4 फिट उत्तर दक्षिण व लगभग 3 फिट पूरब पश्चिम छोटी कोठारी नुमा स्थान जिसे नक़्शे में ऊपर “ए,बी,सी,डी” से प्रदर्शित किया गया है पर पक्षों ने ध्यान आकर्षित कराया। उक्त स्थान में दक्षिणी दीवार से लगकर पूरब पश्चिम लम्बान में फर्श से ऊँचा चबूतरा है। उक्त चबूतरे के उंचाई तक 2 सीढ़ी है। चबूतरे के ऊपर बीचो बीच लोहे का सिंघासन है। सिंघासन के अन्दर राम=जानकी की अष्टधातु की मूर्ति है। मुख्य सिंघासन के पूरब की तरफ एक छोटा सिंघासन है जिसमे भी अष्टधातु की मूर्ति पाई गई।” हालांकि सर्वे कमिश्नर ने अपनी रिपोर्ट में इसका ज़िक्र भी किया है कि कोठरी के बाहर दिवार पर “मन्दिर” लिखा हुआ है जिसकी लिखावट पुरानी नही लग रही है।
अब कोर्ट कमीशन की 2007 की इस सर्वे रिपोर्ट पर ध्यान दे तो सर्वे रिपोर्ट इस बात को साबित करती है कि उस समय भवन के अन्दर भी एक मंदिर थी और मंदिर में एक नही बल्कि दो सिंघासन लोहे के बने थे जिसमे एक बड़ा था और एक छोटा था। बड़े सिंघासन पर राम जानकी की बड़ी अष्टधातु की मूर्ति थी और छोटे सिंघासन पर छोटी अष्टधातु की मूर्ति थी। वर्त्तमान में दोनों मूर्ति कहा है इसकी जानकारी या तो खरीदार महमूद मिया दे सकते है अथवा बाहर बनी राम जानकी मंदिर के पुजारी जगदीश शंकर दीक्षित दे सकते है। या फिर भवन के विक्रेता और भवन से बेदखल हुवे कैलाश नाथ विश्वकर्मा दे सकते है। क्योकि हमारे सूत्र बताते है कि अष्टधातु की मूर्ति अब मौके पर नही है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…