कानपुर: सपा एमएलए इरफ़ान सोलंकी के भाई ने खाई नींद की गोलियां, अस्पताल में भर्ती
मो0 कुमैल
कानपुर: समाजवादी पार्टी के एमएलए इरफ़ान सोलंकी के भाई फरहान सोलंकी ने नींद की गोलियां खा लिया है और गंभीर हालत में उन्हें रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चले कि कानपुर में सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी के सगे भाई फरहान सोलंकी पर उनकी पत्नी ने तीन तलाक देने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था।
उनकी पत्नी ने उन पर दहेज मांगने और मारपीट का भी आरोप लगाया गया था। उनके ऊपर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले में चकेरी पुलिस ने जांच शुरू की थी। डिफेंस कॉलोनी निवासी अमरीन फातिमा का निकाह 25 मार्च 2009 को फरहान सोलंकी के साथ हुआ था। उनके तीन बच्चे भी हैं।
अमरीन ने आरोप लगाया था कि निकाह के कुछ समय बाद एक शादीशुदा महिला से फरहान के संबंध हो गए। इस वजह से वह उनको मारता पीटता था और दहेज की मांग करता था। इसमें उसका भाई इमरान व उसकी पत्नी भी साथ देती थी। अमरीन के मुताबिक 8 अक्टूबर 2019 को फरहान ने उसको तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। तब से वह मायके में रह रही है। पिछले तीन वर्षों से वह केस दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रही थी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।