गोद लिए विद्यालय में शिक्षक बने आबकारी अधिकारी, लिया गणित की क्लास
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): खीरी में सभी परिषदीय विद्यालयों में आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने, उन्हें सजाने संवारने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह विशेष प्रयास कर रहे। डीएम ने न केवल स्वयं विद्यालय को गोद लिया बल्कि उनके आवाहन पर सभी अफसरों ने एक-एक परिषदीय विद्यालय को गोद लिया। चरणबद्ध तरीके से अफसर प्रत्येक माह अपने गोद लिए विद्यालयों में पहुंचकर उन्हें बेहतर बनाने में जुटे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को रिमझिम बारिश के बीच जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर अपने गोद लिए तहसील व ब्लाक लखीमपुर के संविलियन विद्यालय मुड़िया पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा आठ के बच्चों को गणित की क्लास ली। उन्हें करीब एक घंटे की क्लास देखकर गणित विषय की विभिन्न टॉपिक्स पर उनका ज्ञानवर्धन किया। यही नहीं क्लास के दौरान उन्होंने बच्चों से कई सवाल भी पूछे, जिनका बच्चों ने सही जवाब दिया।
पूछे गये सवालो का सही जवाब जवाब देने वाले बच्चों को उन्होंने पुरस्कृत भी किया। डीईओ कुलदीप दिनकर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ संग बैठक की। विद्यालय को चमकाने की रणनीति बनाई। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील की भी गुणवत्ता चेक की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के स्टाफ से कहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ संस्कारपरक शिक्षा दी जाए।