दूसरे दौर की पूछताछ के लिए आज दूसरी बार ED के सामने पेश होंगी सोनिया, कांग्रेस का संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन, भारी पुलिस बल की तैनाती
आदिल अहमद
डेस्क: नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज एक बार फिर से दूसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगी। अधिकारियों ने कहा कि ईडी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोनिया गांधी आज दोपहर बाद उपस्थित हो सकती हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर राजघाट के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज ईडी के समक्ष पेश होने वाली हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताते चले कि सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस फिर संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करेगी।