पेड़ पर अज़गर लिपटा देख ग्रामीणों में फैली दहशत
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से आए दिन वन्य जीव भोजन की तलाश में रिहाईशी इलाके में पहुंच जाते हैं जिसमें एक बार फिर सोमवार को पलिया भीरा मार्ग के शारदा पुल के नजदीक स्थित एक पेड़ पर लगभग एक 7 फुट का अजगर लिपटा दिखाई दिया। वही उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब अजगर पर पड़ी जिससे सभी दहशत में आ गए।
वहां पर ग्रामीण जमा हो गए जिसके बाद पेड़ पर अजगर होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अजगर को रिहाईशी इलाके से कुछ दूरी पर पेड़ पर लिपटा देख वन रेंजर ने बताया कि यह अजगर लगभग 7 फुट का है और यह उसका घर है और इस अजगर से किसी को कोई खतरा नहीं है और साथ ही उन्होंने सभी से अजगर को छेड़ने से मना किया जिससे की वह चुपचाप वहां से चला जाए।