Special

इसके बावजूद भी आखिर क्यों हिकारत का लफ्ज़ है “कुत्ता”

तारिक आज़मी

बात दो साल पहले की है। शायद अप्रैल की गर्मियां अपने आखरी दिनों के तरफ जा चुकीं थी, या फिर मई का ये बचपन था। तारीख तो याद नही है, मगर हमारा मुल्क कोरोना के खौफ से डरा सहमा अपने घरों में बैठा हुआ था। सड़के वीरान थी, गलियों में खौफज़दा लोग कोरोना से डर कर बैठे थे। हर तरफ एक अजीब ख़ामोशी और दहशत थी। रोज़ कुआ खोदने और रोज़ पानी पीने वाले लोगो की हाल बुरी हो रही थी। जिसने हाथ फैलने में झिझक नही होती थी, उनका तो नही हाँ उनके बुरे हाल थे जिनका ज़मीर उनको हाथ फैलाने से रोक देता था। जिसकी जो वसत थी एक दूसरे की मदद कर रहा था। अल्लाह ने मुझको भी जो बख्शा था वो भी खल्क की खातिर हाज़िर था।

इसी दरमियान एक रोज़ मेरे एक करीबी दोस्त जो इस शहर में नही रहते है ने फोन करके अपने एक ताल्लुक़ाती शख्स के मुताल्लिक बताया जिनको जानता तो मैं भी था मगर मेरे दोस्त के वह रिश्तेदार भी थे तो उनको हालात ज्यादा बेहतर पता थी। उनके हालात तो मुझको नही मालूम थे मगर उनकी खुद्दारी जानता था कि बेशक वह शख्स भूखे सो जायेगा मगर हाथ नही फैलाएगा। अल्लाह ने मुझको तौफीक दिया और अपनी हस्ब-ए-हैसियत जो कुछ हो सका लेकर मैं उनके घर गया। इस्तकबाल ज़बरदस्त बाहे फैलाकर हुआ। मैने सामान दिया और दरवाजे से ही पलटने को हुआ तो उनकी मासूम बिटिया की शोख आवाज़ ने मेरे कदम रोके जब उसने कहा “अंकल आइए न चाय पीकर जाइए।”

मासूम बच्ची की इल्तेजा को ठुकरा न सका और रुक गया। ब्लैक कॉफी मेरी हमेशा से पसंद रही है। शायद चल रही दूध की किल्लत ने ब्लैक कॉफी पर ज्यादा तवज्जो दिया होगा। मैं जब उनके कमरे में बैठा था तो बाहर गली में एक कुत्ता बैठा था। छोटा था, शायद भूखा था। जब तक मैं वहां था उसको ही देखता रहा। न मालूम क्या दिमाग मे असर किया कि मैं एक ब्रेड और एक पैकेट दूध लेकर आया। शायद वो छोटा सा कुत्ता जिसको लोग पिल्ला कहते है भूखा काफी था और उसने जी भर कर खाया। बात यू ही खत्म हुई और मैं वापस अपने घर को चला आया।

वक्त गुज़रता रहा और गुज़रे वक्त की बाते ये हो गईं। फिर कभी मेरा उधर जाना नही हुआ। आज उस इलाके हुकुलगंज में बाढ़ की क्या स्थिति है और क्या हालात है जानने के लिये उसी गली में चला गया। कुछ देर मैं रुका ही था कि एक कुत्ता दौड़ा दौड़ा आया और मेरे पांव के पास भौकता हुआ घूमने लगा। दो पल को मैं चिहुँका और पीछे हटने को हुआ तो वही मेरे परिचित ने मुझको आवाज़ दिया और पास आकर बताया कि यह वही छोटा कुत्ता है जिसको मैंने लॉक डाउन में खाना एक बार खिलाया था। उसके बाद से वह उन्हों मेरे परिचित के घर के सामने ही रहता है। मैं काफी अचम्भे में था कि दो साल होने को आये यह बेजुबान जानवर आज भी मुझे पहचान रहा है।

मैने एक बिस्किट लेकर उसके सामने डाला। उसने खाया तो ज़रूर मगर मेरे अगल बगल वह घूमता रहा। शायद थक गया होगा तो वही पास ही एक किनारे बैठ गया। मैं बड़े सोच में था। इतनी वफादारी और अहसान मानने वाले का नाम कुत्ता है। मगर समाज एक हिकारत के अलफ़ाज़ से इसको आवाज़ देता है। वह एक जानवर आज भी शायद उस भोजन को मेरा अहसान मांन रहा होगा। जबकि मैंने अपने दिल के सुकून के लिए उसको वह खाना खिलाया था। वह भी सिर्फ एक बार। उसके बाद मेरा इत्तिफाक ही रहा कि उस इलाके से कभी गुज़र नही हुआ। कभी मैंने उसको देखा भी नही। छोटा सा एक पपी और गबरू जवान हो चूका है। मगर वह उन चंद लम्हों को आज भी नही भुला है।

इसको लोग आवारा कुत्ता जैसे हिकारत के अलफ़ाज़ से नवाजते है। एक हम इंसान है। जिसने पैदा किया, जिसने पाल पोस कर जवान किया। जिसने हमारा वजूद बनाया। जिसने हमको नाम दिया, जिसने हमको तालीम दिया, जिसने हमको इस लायक बनाया कि हम अपनी पहचान रख सकते है और अपने कदमो पर खड़े हो सकते है। हम उसको भूल जाते है। मंदिर हो या मस्जिद कही हाथ जोड़ कर तो कही हाथ फैला कर मांगते रहते है। मगर अल्लाह के फरिश्तो की शक्ल में हमारे वालिदैन, हमारे घर के अन्दर रहते है, हमारे उस्ताद हमारे आसपास रहते है। मगर हमारे लिए साल का तीन दिन इन फरिश्तो के लिए होता है। फादर्स डे, मदर्स डे और टीचर्स डे।

जो पैदा करता है हम उसको भूलने लगते है। बेशक सभी ऐसे नही नहीं। मगर कभी मदर्स डे और फादर डे पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जाइए। आपको मातृभक्त और पिता के चाहने वालो की एक अजीब भीड़ मिलेगी। इसके बावजूद भी हम जो सभ्य होने का दावा करते है, हमारे ही समाज में वृद्धाश्रम है। हर शहर में है और उनमे अच्छी खासी आबादी है। फिर किसके माँ-बाप वो है?

pnn24.in

Recent Posts

एक महिला और दो बच्चो के शव बरामद होने के बाद इम्फाल में भड़की हिंसा, मंत्रियो और विधायको के आवास पर भीड़ ने किया तोड़फोड़

फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…

13 hours ago

वाराणसी: सर्व सेवा संघ द्वारा चल रहे सत्याग्रह के 67वे दिन सत्याग्रहियों ने मोमबत्ती जला कर दर्ज करवाया विरोध

ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…

13 hours ago

झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से मरने वाले नवजातो में 7 शवो की हुई शिनाख्त, वायरल हुवे वीडियो में मृत शिशुओ की लाशें देख फुट कर रोई इंसानियत

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…

14 hours ago

मणिपुर में हालात हुवे एक बार फिर तनावपूर्ण, गृह मंत्रालय ने जारी किया सख्त निर्देश

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…

15 hours ago

झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस का एलान ‘हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को 450 रूपये का मिलेगा गैस सिलेंडर’

मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…

15 hours ago