आदिल अहमद
कानपुर: कानपुर में ज़लालत की इन्तेहा ख़त्म कर देने वाला वाक्य सामने आया है। जहा एक 10 साल के मासूम बच्चे को अपहरण कर उसके पिता से 6 लाख की फिरौती मांगी। माना जा रहा है कि मासूम बच्चे की हत्या करने के बाद उसके पिता से फिरौती की रकम मांगी गई थी। मासूम के पिता से जब फिरौती मांगी गई तब उसने कैंट पुलिस को मामले की जानकारी प्रदान किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और महज आठ घंटे के भीतर चारों आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार सुबह उसके पिता को छह लाख रुपये की फिरौती की कॉल गई। जिसके बाद वह सन्न रह गए। फिरौती की काल आने के बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इस मामले में सुचना प्रदान किया। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू किया और और सर्विलांस की मदद से नंबर की डिटेल निकाली। जिसके बाद जहा से बच्चा गायब हुआ था उसकी फुटेज का फालोअप भी चेक किया। कडियों से कड़ियाँ जोड़ते हुवे पुलिस आखिर आरोपियों तक पहुची और उन्हें धर दबोचा।
पकडे गए सभी चारो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में वारदात कबूल किया है। पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपियों ने इस बात को कबुल किया है कि अपहरण करने के एक घंटे बाद ही बच्चे की हत्या कर दी थी और फिर उसके बाद फिरौती मांगी थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवको के नाम बल्लू, अमित, समीर और अमीन बताया जा रहा है। यह सभी उसी इलाके के रहने वाले है जहा का अपहृत रहने वाला था। बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही कैंट इस्पेक्टर ने हमसे फोन पर बातचीत में बताया कि आरोपियों ने हत्या किये जाने की बात कही है। मगर अभी तक शव नही मिला है। हम बच्चे की तलाश जारी रखेगे।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…