अनिल कुमार
बिहार: सीबीआई-ईडी की टीमों ने बिहार विधानसभा में शक्ति परीक्षण के पहले चार नेताओं के घरों पर छापेमारी की। आज सुबह आठ बजे राजद राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राजद विधानपार्षद सुनील कुमार सिंह और राजद कोषाध्यक्ष के घरों पर छापेमारी की। यह छापेमारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव से सीबीआई की पूछताछ के बाद की गई है। अगर सही मायने में कहा जाय तो यह छापेमारी रेलवे में नौकरी लो और बदले में उम्मीदवार से जमीन लेने के मामले से जुड़ी हुई दिखाई दे रही है।
दरअसल, ये मामला साल 2004-2009 के रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उस समय नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था। चूंकि, पैसे लेने में रिस्क था इसलिए नौकरी के बदले जमीन ही ली जाती थी। वहीं इस तरह के अवैध काम को अंजाम देने के लिए लालू के उस समय के OSD भोला यादव को ही जिम्मेदारी दी गई थी। खबर है कि सीबीआई ने राजद सांसद अशफाक करीम के घर पर भी छापा मारा है। सीबीआई के कई अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे हैं। यह छापेमारी भी लैंड स्कैम के संबंध में बताई जा रही है।
उन्होंने कहा, नाराजगी इस बात की है कि उनके हिसाब से सरकार नहीं चली? जनकल्याण के लिए गठबंधन को बदल दिया गया। सीबीआई छापों पर भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा किसी को फंसाती नहीं है। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद शिकायत की थी कि बिस्कोमान से करोड़ों रुपये पकड़े गए हैं। हो सकता है कि यह (छापे) उसी का हिस्सा हो।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…