Crime

जाने आखिर क्या थी वजह जो चार बहनों ने पीट-पीट कर युवक की कर डाली हत्या

यश कुमार

फिरोजाबाद: छेड़छाड़ से परेशान चार बहनों ने तीन भाइयो के साथ मिलकर आरोपी युवक को पीट-पीट कर मार डाला. मामला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का है. सनसनीखेज वारदात सोमवार की रात करीब 10 बजे खेड़ा मोहल्ला में हुई। घटना के 10 घंटे बाद पुलिस को वारदात की जानकारी हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी ग्रामीण डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के भतीजे की तहरीर पर चार युवतियों सहित सात लोगों को नामजद किया गया है। आरोपी परिवार के लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक आरोपी नाबालिग है।

खेड़ा मोहल्ला निवासी रामगोपाल (45) पुत्र तुकमान सिंह बघेल मोहल्ले की युवतियों पर आए दिन फब्तियां कसता रहता था। उस पर छेड़छाड़ का भी आरोप था। बताया जाता है कि पूरा मोहल्ला उसके खिलाफ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार रात साढ़े नौ बजे के करीब रामगोपाल गली में चारपाई डाल कर लेटा था। तभी एक युवती वहां से निकली तो रामगोपाल ने फब्तियां कस दीं। विरोध करने पर रामगोपाल से युवती की कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद वह अपनी तीन बहनों और तीन चचेरे भाइयों के साथ पहुंची और रामगोपाल की पिटाई कर दी। युवक जान बचाकर भागा, लेकिन हमलावरों घर से लगभग 50 मीटर दूर जाकर उसे जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा।

कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवतियां और कुछ लोग डंडों से युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं। युवक लहूलुहान हालत में दिखाई दे रहा है। पिटाई से युवक की मौत हो गई। उसका शव रातभर गली में पड़ा रहा। किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर सीओ कमलेश कुमार और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। युवक का शव खून से लथपथ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के भतीजे सतेंद्र पुत्र डालचंद्र की तहरीर पर चार युवतियों सहित सात लोगों को नामजद किया गया है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है।

Banarasi

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago