Crime

जाने आखिर क्या थी वजह जो चार बहनों ने पीट-पीट कर युवक की कर डाली हत्या

यश कुमार

फिरोजाबाद: छेड़छाड़ से परेशान चार बहनों ने तीन भाइयो के साथ मिलकर आरोपी युवक को पीट-पीट कर मार डाला. मामला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का है. सनसनीखेज वारदात सोमवार की रात करीब 10 बजे खेड़ा मोहल्ला में हुई। घटना के 10 घंटे बाद पुलिस को वारदात की जानकारी हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी ग्रामीण डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के भतीजे की तहरीर पर चार युवतियों सहित सात लोगों को नामजद किया गया है। आरोपी परिवार के लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक आरोपी नाबालिग है।

खेड़ा मोहल्ला निवासी रामगोपाल (45) पुत्र तुकमान सिंह बघेल मोहल्ले की युवतियों पर आए दिन फब्तियां कसता रहता था। उस पर छेड़छाड़ का भी आरोप था। बताया जाता है कि पूरा मोहल्ला उसके खिलाफ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार रात साढ़े नौ बजे के करीब रामगोपाल गली में चारपाई डाल कर लेटा था। तभी एक युवती वहां से निकली तो रामगोपाल ने फब्तियां कस दीं। विरोध करने पर रामगोपाल से युवती की कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद वह अपनी तीन बहनों और तीन चचेरे भाइयों के साथ पहुंची और रामगोपाल की पिटाई कर दी। युवक जान बचाकर भागा, लेकिन हमलावरों घर से लगभग 50 मीटर दूर जाकर उसे जमीन पर गिरा लिया। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा।

कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवतियां और कुछ लोग डंडों से युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं। युवक लहूलुहान हालत में दिखाई दे रहा है। पिटाई से युवक की मौत हो गई। उसका शव रातभर गली में पड़ा रहा। किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर सीओ कमलेश कुमार और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। युवक का शव खून से लथपथ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के भतीजे सतेंद्र पुत्र डालचंद्र की तहरीर पर चार युवतियों सहित सात लोगों को नामजद किया गया है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है।

Banarasi

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago