संजय ठाकुर
मऊ: डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप 2022 का आयोजन जनपद के बलिया मोड़ स्थित डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में रविवार को संपन्न हुआ। प्राथमिक विद्यालय कइयाँ, शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा जनपद मऊ की बच्चियों का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा। विद्यालय की बच्चियों ने सब जूनियर बालिका वर्ग के ट्रेडिशनल योगा में अंजलि राजभर स्वर्ण पदक व सोनम राजभर कांस्य पदक, सब जूनियर आर्टिस्टिक एकल बालिका वर्ग में अंजलि राजभर स्वर्ण पदक और सोनम राजभर रजत पदक तथा सब जूनियर रिदमिक युगल बालिका वर्ग में अंजली राजभर स्वर्ण पदक व सोनम राजभर स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्टेट चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया।
विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम को गति दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा अंशिका ने किया। आगत अतिथियों व डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है आवश्यकता उसे निखारने की है। कार्यक्रम में धनन्जय शर्मा, शंभू नाथ यादव, राजकुमार वर्मा, एखलाक अहमद, सुनील कुमार, उग्रसेन सिंह, कुंजबिहारी गुप्त, लालसा सिंह, राजेश कुमार, सरिता सिंह, सहित दर्जनों शिक्षक तथा विद्यालय के खेल प्रशिक्षक जयप्रकाश सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…
मो0 कुमेल डेस्क: लखनऊ के नाका इलाके़ में नए साल के पहले ही दिन एक…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि…