बापुनंदन मिश्रा
बिल्थरारोड(बलिया): तेज़ रफ़्तार कार ने चार राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो लोगो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसा बलिया जिले के बेल्थरारोड मार्ग के बंशी बाजार चट्टी पर शुक्रवार देर रात का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे में धुत चालक फिल्मी स्टाइल में कार चला रहा था। जो भी सामने आया उसे कुचलता हुआ आगे बढ़ कर ट्रैक्टर से टकरा कर रुक गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कार को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही गाड़ी को फूंकने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी सिकन्दरपुर को सूचना दी। साथ ही एम्बुलेंस बुला कर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जमालपुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश सिंह और मदन सिंह की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। इस दौरान मौके जमा भीड़ ने कार को जलाने का प्रयास किया, जिसे थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने समझा-बुझाकर कर शांत कराया। कार को अपने कब्जे में लेकर पुलिस स्थानीय थाने पर ले आई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…