शाहीन बनारसी/अजीत शर्मा
वाराणसी: वाराणसी के दालमंडी इलाके में अवैध पटाखा कारोबारी रहे स्वर्गवासी बाबा खान के परिवार के दबंगई का चर्चा अक्सर सुनाई देता है। आज ऐसा ही एक मामला और भी सामने आया है जब स्वर्गवासी बाबा खान के भाई गुड्डू खान ने अपनी दबंगई दिखाते हुवे अपनी बड़ी भाभी सुबी खान और सयानी भतीजी लाईबा खान को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है। पीडिता लाईबा खान की तहरीर पर थाना चेतगंज में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
वही रफीक मिया के बकिया सभी बेटे आर्थिक और शारीरिक रूप से मजबूत है। मरहूम बाबा खान की दो पत्नियां थी। पहली पत्नी अलग भवन में रहती थी, जिनकी मृत्यु के उपरांत से उनके बेटे अब उस भवन में रहते है। वही दूसरी पत्नी इसी भवन संख्या सी06/97 में रहती है जिनसे बाबा खान को 5 पुत्रियाँ हुई। गुड्डू खान के बारे में बताया जाता है कि वह काम धाम कुछ करते नही है और इसी भवन में अपनी भाभी यानी बाबा खान की दूसरी पत्नी के घर पर ही खाना पीना करते थे। भवन पर भारी बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन 9 महीने पहले कट गया था, जिसके बाद इलाके के लोगो का कहना है कि गुड्डू खान भट्टी बाड़ा से चोरी की बिजली जला कर काम चलाते है। जबकि सबसे कमज़ोर पप्पू खान और उनके बच्चे गर्मी की शिद्दत बर्दाश्त करते हुवे बिना बिजली कनेक्शन के रहते है। पीडिता सुबी खान पत्नी पप्पू खान ने बताया कि बिजली न होने के कारण अधिक गर्मी से निजात पाने के लिए बच्चे छत पर जाते है। इसी पर गुड्डू खान और बाबा खान की दूसरी पत्नी को आपत्तियां होती है।
सुबी ने बताया कि इसी क्रम में पहले भी गुड्डू खान और युसूफ आदि ने उनको और उनकी बेटी को मारापीटा था जिसकी शिकायत दर्ज हुई मगर 28 जुलाई को लोगो ने दबाव बना कर इज्ज़त की दुहाई देकर सुलह करवा दिया था। जिसके बाद आज बुद्धवार को शाम लगभग 3-3:30 बजे के करीब पानी गिरने के बात पर महिलाओं में थोड़ी कहासुनी हुई तभी बाबा खान की दूसरी पत्नी के तरफ से आये गुड्डू खान ने अपनी भाभी सुबी खान और सयानी भतीजी को को जमकर बेरहमी से पिटाई कर दिया। इस पिटाई में बाबा खान की दूसरी पत्नी की बेटियों ने भी अपने चाचा का साथ दिया। हमारे पास एक वीडियों इस मारपीट का पीडिता की बेटी ने उपलब्ध करवाया है। वीडियो में साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है कि गुड्डू खान अपनी भाभी और भतीजी की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। हम महिला सम्मान के कारण उस वीडियो को यहाँ पब्लिश नही कर रहे है।
घटना के सम्बन्ध में लायाबा खान की लिखित तहरीर पर चेतगंज थाने में मामला दर्ज कर पुलिस प्रकरण में जाँच कर रही है। इस पिटाई में लायाबा खान और उसकी माँ सुबी खान को चोट काफी आई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज राजेश सिंह ने बताया कि प्रकरण में लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों पीडिता का मेडिकल करवाया गया है। मामले की जाँच शुरू हो गई है।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…