National

देखे सोशल मीडिया पर वायरल होता वीडियो: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा “टेनी” के बिगड़े बोल, कहा “कुत्ते भौकते है, गाडी के पीछे भागते है, टिकैत 2 कौड़ी का आदमी”

फारुख हुसैन

लखीमपुर (खीरी): एक बार फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का विवादित बयान सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 3 अक्टूबर 2021 को को हुई हिंसा के बाद से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने एक बार फिर अपने किसी निजी कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है, विवादित वीडियो कब का है इसकी पुष्टि हम नहीं करते है। मगर वीडियो में अजय मिश्रा टेनी को साफ़ साफ़ कहते दिखाई दे रहे है कि कुत्ते कभी गाडी के पीछे दौड़ते है कभी आगे आ जाते है,

दरअसल विवादित बयान के वीडियो में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी अपने कार्यकर्ताओं के सामने कहते हुवे दिखाई दे रहे है कि कुत्ते कभी सामने से तो कभी कार के पीछे दौड़ने लगते है। तो दूसरी ओर इसी बयान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राकेश टिकैत पर भी विवादित टिप्पणी करते हुवे कहा कि ये इकैत टिकैत कोई भी आ जाये मैं इन्हें अच्छे से जानता हूं दो कौड़ी का आदमी है मैं इनको कुछ समझता नही हूं। इस बयानबाजी के दौरान किसी के द्वारा मोबाइल से इस बयान को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि अभी वीडियो की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो कब की है।

टेनी वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का आदमी’ बताते नजर आ रहे हैं। टेनी वीडियो में कहते हैं, ‘मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्‍छी तरह से जानता हूं। दो कौड़ी का आदमी है। हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्‍त हो गई। इस तरह का व्‍यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता।’ टेनी ने कहा कि विवादों से ही टिकैत की रोजी-रोटी चलती है। टेनी ने दावा किया कि उन्‍होंने आजतक कोई गलत काम नहीं किया है।

pnn24.in

Recent Posts