तारिक़ आज़मी
डेस्क: मध्य प्रदेश में मोब लीचिंग की घटनाये थमने का नाम नही ले रही है। कोई सख्त कानून अथवा कोई सख्त कार्यवाही न होने से भीड़तंत्र सडको पर इन्साफ करने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम में सामने आया है जहा एक वाहन में भारी गाये देख कर ग्रामीण इतने क्रोधित हो गए कि उन्होंने ट्रक के ड्राईवर, खलासी सहित एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई कर दिया। भीड़ की पिटाई से दो युवक गम्भीर रूप से घायल है जबकि एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर मामले में खोजबीन शुरू कर दिया है।
दरअसल मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात बराखड गांव में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गया ट्रक में 30 गोवंश भरे हुए थे। हादसे में 2 गायों की मौत हो गई। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक चालक और उसके दो साथियों के साथ जमकर मारपीट की। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां एक के युवक की मौत हो गई। इन्हें सिवनी-मालवा के नंदेरवाड़ा से महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पशु तस्करी के आरोप में पुलिस ने मृतक नजीर अहमद, शेख लाला, मुस्ताक अहमद तीनों निवासी अमरावती के खिलाफ पशु क्रूरता व तस्करी का अपराध दर्ज किया है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…