तारिक़ खान
प्रयागराज: शहर के सरिया के बड़े कारोबारी आरपी गुप्ता और उनके भाई की दुकानों से बुधवार शाम तीन नकाबपोश बदमाश छह लाख पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। लुटेरों को पकड़ने के लिए मजदूरों ने पथराव भी किया लेकिन बिना नंबर की बाइक से बदमाश मेयोहाल की ओर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
इसके बाद एक बदमाश वहीं रुक गया। बाकी दो बदमाश बगल में आरपी गुप्ता की दुकान में पहुंचे। वहां पर आरपी गुप्ता के भतीजे प्रियंक समेत अन्य कर्मचारी थे। दोनों बदमाशों ने उनको गन प्वाइंट पर ले लिया और गल्ले में रखे लगभग छह लाख रुपये लूटकर बाइक से भाग निकले। लूट की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए और छानबीन की। एसएसपी शैलेष पांडेय का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम छानबीन कर रही है। अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। लूट के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी लगा दी गई है।
इसके बाद पांच हजार रुपये समेटकर वह बाहर निकले और बाइक के पास खड़े तीसरे साथी से चलने को कहा। साथ ही उससे यह भी बताया कि सिर्फ पांच हजार रुपये ही मिले। इस पर तीसरे साथी ने बगल स्थित व्यापारी के भाई की दुकान की ओर उंगली से इशारा किया। इसके बाद ही दोनों बदमाश वहां पहुंचे और नकदी लूटकर भाग निकले। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने पूछताछ शुरू की तो इसका खुलासा हुआ। अभिनव ने बताया कि बदमाशों के आने से कुछ मिनट पहले तक उसकी दुकान पर बिक्री का नौ लाख रुपये था। किस्मत अच्छी थी कि इसे उसने अपने घर भेजवा दिया था।
सूत्रों का कहना है कि लुटेरों ने जिस तरह से वारदात की, उससे इस बात की पूरी आशंका है कि वह स्थानीय रहे हों। दरअसल तीनों बदमाशों ने अपना चेहरा नकाब से ढंक रखा था। सूत्रों का कहना है कि इससे पता चलता है कि उन्हें अपने पहचाने जाने का डर था। यह उसी दशा में संभव है जबकि बदमाश स्थानीय हों। पुलिस फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी है।
प्रयागराज में हुई लुट की घटना पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट कर लिखा है कि “तमंचाधारी इन लुटेरो के सर पर बंधे युवा वाहिनी वाले रंग के गमछे और टोपी से लुटेरो का संगठन पहचान लें, जिन्होंने लुट की वे भी भाजपा समर्थक मालूम पड़ते है और जिनके यहाँ लुट हुई वे भी भाजपाई है, योगी जी..! @NandiGuptaBJP क्या ये लूटमार का भाजपाई “ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस” मॉडल है?
मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…