Sports

वाराणसी रोल बॉल जनपद की टीम का हुआ चयन

शाहीन बनारसी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश रोल बॉल खेल संघ के तत्वाधान में मुरादाबाद में आयोजित होने वाली 13वीं मिनी एवम् 15वीं जूनियर राज्यस्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु वाराणसी जनपद के बालक एवम् बालिका वर्ग की टीमों का चयन आज बी0 एल0 डब्लू0 इंटर कॉलेज (ब0 रे0 का0) में किया गया।

वाराणसी रोलबॉलसंघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में सेठ एम0आर0जयपुरिया स्कूल-बाबतपुर, ज्ञानदीप अकैडमी-चित्तईपुर, बालनिकेतन-ब0रे0का0, ग्लेनहिल पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल-लहरतारा, भगवानपुर, डालिमस् सनबीम-रोहनिया, केंद्रीय विद्यालय-कंचनपुर एवं बी0एच0यू0 सेंट जान्स-ब0रे0का0 एवं महरौली, संत अतुल्यानंद रेजिडेंशियल अकैडमी, ग्रीन वेली, मुकुलारयम इंग्लिश स्कूल, बी0एल0डब्लू इंटर कॉलेज, कस्तुर्बा इंटर कॉलेज, मुनि पब्लिक स्कूल, जॉर्ज फ्रैंक क्रिस्टियन इंग्लिश स्कूल, एब्स रोलैंड स्कूल- हरहौआ व अन्य विद्यालयों से 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

चयनित खिलाड़ियों का परीक्षण शिविर बी0एल0डब्लू0 इंटर कॉलेज में शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर0 के0 सैनी, प्रधानाचार्य बी0 एल0 डब्लू0 इंटर कॉलेज, विशिष्ठ अतिथि पूनम तिग्गा-ब0रे0का0 इंटर कालेज एवं आलोक कुमार सिंह, सचिव संस्थान, ब0रे0का0 आदि ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रक्रिया में कल्पना, एम भावना और आदर्श ने चयन कर्ता की भूमिका निभाई।

Banarasi

Recent Posts