Allahabad

श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

तारिक़ खान

प्रयागराज: नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी आशीष कुमार राय को एक लाख घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम प्रभारी फाफामऊ थाना में एफआईआर दर्ज कर मामले में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि श्रृंगवेरपुर धाम स्थित एक भूमि का विवाद चल रहा है। मामले में चौकी प्रभारी के द्वारा एक लाख रुपए की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने एसएसपी और एंटी करप्शन विभाग में शिकायत किया। उच्चाधिकारियों ने मामले में टीम गठित किया। मंगलवार को टीम ने पहले घूस लेते श्रृंगवेरपुर चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को टीम ने फिनापथिलिन केमिकल को नोटों पर लगा कर पीड़ित को दे दिया गया। मंगलवार को नाटकीय ढंग से पीड़ित श्रृंगवेरपुर पुलिस चौकी पहुंचा, जैसे ही केमिकल लगी नोटों की गड्डी चौकी प्रभारी के साथ में थमाया, पहले से घात लगाए एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने आरोपी दरोगा को हिरासत में लेकर पहले फाफामऊ थाना ले गए। आरोपी दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले में पूछताछ कर रही है।

आरोपी दरोगा के ऊपर पहले भी कई मुकदमे में भारी-भरकम रुपए लेकर लूट जैसी गंभीर धाराएं और मुकदमे से नाम निकालने का आरोप लग चुका है। घूसखोर दरोगा पर गांजा जुआ सट्टा खिलवाने और अवैध वसूली की खबर लगातार प्रकाशित होती रही है। इसके बाद भी पुलिस विभाग के आलाधिकारी घूसखोर दरोगा पर कार्रवाई करने के बजाय उस पर मेहरबान थे। घूस लेते दरोगा की गिरफ्तारी की क्षेत्र में चर्चाएं हो रही है।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago