तारिक़ खान
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि बीजेपी की ओर से उन्हें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) तोड़कर भाजपा में चले आएं सारे केस बंद करवा दिए जाएंगे। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI और ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सिर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।”
मनीष सिसोदिया के दावे पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने पलटवार किया है। वर्मा ने कहा कि सिसोदिया क्या सुबह-सुबह भांग खाकर उठे हैं या एक ग्लास शराब पी लेते हैं? मैं समझ नहीं पा रहा। उन्हें सुबह-सुबह प्राणायाम करना चाहिए, योग करना चाहिए। इससे उनका मन शांत रहेगा। सुबह-सुबह कुछ भी बोल देना। एक राज्य के उपमुख्यमंत्री ऐसी बेतूकी बात करे तो क्या जवाब दिया जाए। उन्हें नाम बताना चाहिए कि भाजपा के किस नेता ने ऐसा संदेश दिया है। अगर वह 100 बार भी जमीन पर नाक रगड़ेंगे तब भी उन्हें भाजपा में जगह नहीं मिलेगी।
बताते चले कि शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर समेत सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 20 अन्य स्थानों पर छापा मारा था। करीब 14 घंटे तक जांच एजेंसी ने सिसोदिया के घर की तलाशी ली थी। मनीष सिसोदिया ने रेड के बाद बताया था कि सीबीआई ने उनकी मोबाइल व कंप्यूटर को जब्त कर लिया है।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…