41 वर्ष नौकरी करके आज रिटायर्ड हुवे एसआई सत्यनारायण यादव, चौक पुलिस द्वारा हुआ सम्मान, पुराने सहकर्मी को गले लगा कर किया इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा ने बीते दिनों को याद
ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के चौक थाने पर आज काशी विश्वनाथ मन्दिर में ड्यूटीरत एसआई सत्य नारायण यादव का विदाई समारोह आयोजित हुआ। वर्ष 1981 में आरक्षी पद पर नियुक्त हुवे सत्यनारायण ने कुल 41 वर्षो तक उत्तर प्रदेश पुलिस में रहकर जनता की सेवा किया। बेदाग़ करियर वाले सत्यनारायण यादव को आज चौक पुलिस ने अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक और मिठाई देकर तथा फुल मालाओ से उनका स्वागत कर बिदाई दिया।
इस अवसर पर कई जनपदों में अधिनस्त रहे सत्यनारायण यादव के साथ गुज़ारे गए अपने वक्त को याद करते हुवे थाना चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि सत्यनारायण यादव मेरे साथ जनपद गोंडा में कई कार्यालय में नियुक्त रहे। वह एक मृदुभाषी, विनम्र, कार्य सरकार के प्रति निष्ठावान व उच्चाधिकारी गणों के आदेश का पालन करने में तत्पर रहने वाले उप-निरीक्षक है।
शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि वाराणसी नियुक्ति होने के बाद वह चंदौली जनपद से काशी विश्वनाथ ड्यूटी पर थे जहा उनसे मुलाकात कई वर्षो के बाद हुई। काशी विश्वनाथ में रहकर उन्होंने दर्शनार्थियों के साथ सद व्यवहार एवं उच्च कोटी की सेवा भावना से कार्य किया। आज ऐसे कर्मठ पुलिसकर्मी की बिदाई के अवसर पर हमारे पास उनके तारीफों के अलावा कोई शब्द नही है। सत्यनारायण यादव का पूरा 41 वर्षो क कार्यकाल बेदाग़ रहा है।
बिदाई समारोह में मुख्य रूप से इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा, एसआई अभिनव श्रीवास्तव, अजय कुमार, गौरव उपाध्याय सहित थाना चौक पर नियुक्त अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। 41 वर्षो का साथ छूटने पर नम आँखों से सत्यनारायण यादव ने सभी को धन्यवाद दिया।