आजादी के अमृत महोत्सव पर केवीके में हुआ किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह, 75 प्रगतिशील किसानो को डीएम ने किया सम्मानित
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र मझरा पर कृषि सम्मेलन एवं किसान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जनपद में कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रगतिशील किसान आलोक शुक्ला, ऐठापुर, मुरलीधर वर्मा, विनोद त्रिवेदी, जसविंदर सिंह, श्रीमती बबिता देवी, कुलदीप सिंह, मनीष निसाद, रामचंद्र, मुकेश कुमार, यदुनंदन सिंह, राम प्रकाश वर्मा सहित कुल 75 प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र, तिरंगा झंडा एवं पौधा देकर सम्मानित किया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मौजूद कृषकों को आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। डीएम व सीडीओ ने कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक ने कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताई। कार्यक्रम का संचालन उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्र, जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह, जिला दुग्ध अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।