राहतभरी खबर: लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर में आया ठहराव
ईदुल अमीन/करन कुमार
वाराणसी: लगातार पहाड़ी इलाको में हो रही बरसात से बारिश का असर मैदानी क्षेत्रो में देखने को मिल रहा है और लगातार गंगा का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा था। गंगा नदी चेतावनी बिंदु के पास बह रही है और पिछले कई दिनों से गंगा उफान पर है। तटवर्ती इलाके के लोगो का पलायन जारी है।
वही इन सब के बीच राहतभरी खबर सामने आ रही है कि गंगा के जलस्तर में ठहराव देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि गंगा 69.77 मीटर पर स्थिर हुईं। बताते चले कि वाराणसी में कई घाट डूब चुके हैं। दशाश्वमेध घाट पर सड़क के बीच अब सिर्फ दो सीढ़ियों का फासला रह गया है। जबकि गंगा से सटे निचले इलाकों में पानी नालों के जरिए आगे बढ़ने लगा है।
गंगा में बढ़ाव के चलते उसकी सहायक नदी वरुणा में पलट प्रवाह तेज हो गया जिसके कारण तटवर्ती इलाकों की आबादी का पलायन लगातार जारी है। साथ ही कई परिवार गृहस्थी के सामान सहित मकान के ऊपरी तल पर खुद को सुरक्षित करने की जुगाड़ में लगे रहे। पानी निचले इलाकों के रास्तों और घरों में प्रवेश करने लगा है।