Ballia

उपजिलाधिकारी को महिला ने पत्र देकर लगाया चकबंदी विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों पर मिली भगत कर फर्जी वरासत दर्ज करने का आरोप

संजय ठाकुर

बेल्थरा रोड (बलिया): तहसील क्षेत्र के शाहपुर टिटिहा गांव निवासिनी सोनी यादव पत्नी स्व0 रामप्रवेश ने आज बुद्धवार को उपजिलाधिकारी बेल्थरा को एक पत्र देकर चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर मिली भगत कर फर्जी वरासत करने का आरोप लगाया है। महिला ने उपजिलाधिकारी से इस प्रकरण की जांच कराकर चकबंदी विभाग के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी दीप शिखा सिंह ने पीड़िता को प्रकरण की जांच कराकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

पीड़ित महिला सोनी यादव ने बताया कि वह बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के शाहपुर टिटिहा गांव की निवासी है। कहा कि मेरे पति की मृत्यु 7 मार्च 2021 को हो चुकी है। वर्तमान समय में मेरा गांव चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत चल रहा है। मेरे पति की मृत्यु के बाद चकबंदी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्रीय लेखपाल मनोज यादव, चककर्ता ज्ञानेश श्रीवास्तव तथा सहायक चकबंदी अधिकारी महेंद्र राम की मिलीभगत से वरासत में मेरे पति के स्थान पर मेरे भसुर राम सजीवन पुत्र स्वर्गीय खरभान दर्ज कर दिया है। जबकि मेरे पति के 3 पुत्र तथा दो पुत्री हैं। इसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है।

कहा कि मैं चकबंदी कर्मचारियों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन मैं गरीब महिला अबला की इस मामले में एक न सुनी गई। आरोप लगाया कि चकबंदी अधिकारीगण लोगों ने  पैसा लेकर मेरे पति की भूमि पर फर्जी वरासत कर दिया। जिससे मैं दर-दर की ठोकरें खा रही हूं। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में प्रार्थना कि है कि मेरे पति राम प्रवेश पुत्र स्वर्गीय खरभान के मृत्यु के स्थान पर मेरा नाम व मेरे बच्चों का नाम दर्ज कराते हुए चकबंदी विभाग के लेखपाल, कानूनगो, चककर्ता तथा एसीओ पर कानूनी कार्रवाई कराने की कृपा प्रदान करें। उपजिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई करने कि मांग किया पीडिता है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 hour ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago