Varanasi

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के अहवाहन पर रेलवे प्रोडक्शन यूनिट ने मनाया बरेका में “रेलवे प्रोडक्शन यूनिट बचाओ” दिवस

अनुराग पाण्डेय

वाराणसी: जिस प्रकार से भारत सरकार ,रेल मंत्रालय रेल की सभी कमाऊ उत्पादन इकाइयों के निजीकरण/ निगमीकरण के माध्यम से प्राइवेट पार्टनर के हांथो में सौपने का प्रयास कर रही है, उसे आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार नहीं मानी तो सरकार को एक वृहद आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है। उक्त बाते आज बरेका में रेलवे प्रोडक्शन यूनिट बचाओ दिवस पर हुवे सभा में संगठन के महामंत्री अरविन्द श्रीवास्तव ने संबोधन में कहा।

आज बरेका प्रशासन भवन के सामने दोपहर 12।00 बजे से एक धरना शुरू हुआ जो शाम तक चला। इस धरने में सैकड़ों की संख्या में यूनियन के पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता सम्मिलित हुवे। डीएलडब्लु मेंस यूनियन के इस धरना एवम् प्रदर्शन का नैतिक समर्थन कर्मचारी परिषद, रेल मजदूर यूनियन, मेंस कांग्रेस ऑफ डीएलडब्लु ने भी किया। धरने से पहले सभी को इकठ्ठा करने के लिए एक सायरन भी बजा था।

कारखाने का सायरन बजते ही सैकड़ों कि संख्या में कर्मचारी निगमीकरण एवम् निजीकरण विरोधी नारा लगाते हुए धरना स्थल पर पहुंच गए। इसके उपरांत धरना स्थल पर सभा की शुरुआत हुई। सभा में बोलते हुए यूनियन के महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार से भारत सरकार रेल मंत्रालय रेल की सभी उत्पादन इकाइयों को कभी डॉक्टर विवेक देव राय समिति कि सिफारशो तो कभी 100 डे एक्शन प्लान का बहाना देकर निजी पार्टनर को सौपने का कुचक्र रच रही है, वो किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि हम रेल मंत्रालय भारत सरकार से मांग करते है कि जिस प्रकार से बरेका में पूर्व में टीओटी के माध्यम से इंजन का निर्माण किया जा रहा था, उसी तर्ज पर 12000 हार्ष पॉवर के इंजन का भी निर्माण किया जाए।

सभा को संबोधित करते हुए एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने कहा कि भारत सरकार रेल मंत्रालय जिस प्रकार से भारतीय रेल के सभी उत्पादन इकाइयों का निजीकरण / निगमीकरण करने पर तुली है, उसे एआईआरएफ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी तथा सभा में कर्मचारियों से आह्वाहन किया की AIRF के नेतृत्व बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। धरना एवम् सभा में प्रमुख रूप से अजय कुमार, अरविन्द प्रधान, त्रिलोकी नाथ सिंह, नरेंद्र सिंह भंडारी, रूपेश सिन्हा, राजेश सिंघ, आशुतोष कुमार, रंजीत सिंह, एसपी राय, अरुणेंद्र कुमार, अनंत सिंह, पंकज सिंह, संजय शुक्ला,  राजेन्द्र पाल, मृतुन्जय भास्कर, शिवकुमार यादव, धर्मेन्द्र सिंह, बी0डी0 दुबे, सुशील सिंह, विनोद सिंह मौजूद थे। सभा का संचालन अरविन्द प्रधान ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago