Crime

कमरे में लटकता मिला विवाहिता का शव, पिता ने दहेज़ हत्या का लगाया आरोप

ईदुल अमीन

डेस्क: कमरे में विवाहिता के लटकते शव के मिलने से हडकंप मच गया। मामला सोनभद्र के सदर कोतवाली क्षेत्र के सुकृत चौकी अंतर्गत कम्हरिया गांव का है जहाँ घर के अंदर टीनशेड में लगी पाइप से विवाहिता का शव लटकता मिला। मायके वालों ने दहेज में बुलेट बाइक न देने पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं ससुराल वाले आत्महत्या की बात कह रहे हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार घोरावल निवासी हीरालाल के पुत्री सरिता (28) की शादी वर्ष 2011 में कम्हरिया गांव निवासी अनिल गुप्ता से हुई थी। दंपती को दो बेटियां रिया (6) और नित्या (4) हैं। पति अनिल के मुताबिक रविवार की रात खाना खाने के बाद सभी कमरे में सोने चले गए। भोर में नींद खुली तो घर के अंदर टीनशेड से लगी पाइप के सहारे सरिता का शव फंदे पर लटक रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मायके के लोग पहुंच गए। विवाहिता के पिता हीरालाल ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है।

बताया कि पति की ओर से लगातार बुलेट बाइक और बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की डिमांड हो रही थी। शादी के वक्त ही उन्होंने बाइक का पैसा दे दिया था, बावजूद अब बुलेट की मांग की जा रही थी। इस पर उन्होंने असमर्थता जता दी थी। इससे क्षुब्ध होकर अनिल ने सरिता की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। सुकृत चौकी प्रभारी धर्मनाथ सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago