Health

कोविड-19 के 5,443 नए केस मिले, पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की हुई मौत

तौसीफ अहमद

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,443 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,53,042 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 46,342 पर पहुंच गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत कोविड से हुई है। अब मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,429 हो गई है। इनमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद केरल में दर्ज किए गए 12 मामले भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 126 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,39,78,271 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 217.11 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के पांच और छत्तीसगढ़, हरियाणा व केरल के एक-एक मरीज शामिल हैं।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

9 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago