तारिक़ खान
“भारत जोड़ो यात्रा” में जुटी कांग्रेस गोवा में टूटती दिख रही है। प्रदेश में पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तनवड़े ने दावा किया है कि कांग्रेस के आठ विधायक भारतीय जनता पार्टी में जल्द ही शामिल होंगे। कांग्रेस को गोवा में ऐसे वक्त में झटका लगने वाला है, जब राहुल गांधी 150 दिनों की “भारत जोड़ो यात्रा” पर निकले हुए हैं। आज “भारत जोड़ो यात्रा” का आठवां दिन है और यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्रस्तावित है।
दरअसल, गोवा विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 40 है। मौजूदा वक्त में कांग्रेस के पास 11 तो बीजेपी के 20 विधायक हैं। इससे पहले 2019 में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था, तब पार्टी के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद 2 और विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायको में दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा, रुडोल्फ फर्नांडीस। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन विधायकों ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…