Health

चार हज़ार से अधिक मिले कोविड-19 के केस, पिछले 24 घंटो में 6 लोगो की हुई मौत

तौसीफ अहमद

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,355 नये मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के 829 एक्टिव केस मिले हैं। वहीं 5178 लोग कोरोना से रिकवर हुये हैं। देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना के कुल एक्टिव केस 46,347 हो गई है। महाराष्ट्र में 414, केरला में 1766, कर्नाटक में 317, तमिलनाडु में 426, आंध्र प्रदेश में 6, उत्तर प्रदेश में 63, पश्चिम बंगाल में 117, दिल्ली में 63, राजस्थान में 109 और उड़ीशा में कोरोना संक्रमित 194 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश भर में 5178 लोग कोरोना से रिकवर भी हुये हैं।

12 सितंबर को देश भर में कोविड-19 के 5,221 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,45,00,580 पर पहुंच गई थी। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,176 रह गई थी।गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से जिन 11 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र में तीन और छत्तीसगढ़ तथा दिल्ली में जान गंवाने वाले दो-दो मरीज शामिल हैं।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

9 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago