ईदुल अमीन
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुन आपका कलेजा फट जाएगा। दिल दहला देने वाली घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी गांव की है जहाँ एक मां ने खौफनाक कदम उठाया। माँ ने अपने दो मासूमों को मारने के बाद खुद फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। बच्चे जुडवा थे और बच्चों की उम्र महज 11 महीने थी।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से हर कोई अचंभित है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई। जिसके बाद गांव में ग्रामीणों भीड़ जुट गई। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, यह अभी साफ नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों के बीच चर्चा रही कि किसी न किसी मजबूरी में इस तरह का खौफनाक कदम उठाया गया है।
बताते चले कि तरियारी गांव निवासी मनोज पाल मुंबई में रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। दो माह पहले ही वो अपनी पत्नी और बच्चों संग गांव आया था। शुक्रवार रात वह गणेश उत्सव के किसी कर्यक्रम में शामिल होने चला गया। इसी बीच रात में उसकी पत्नी ने 11 माह के दो जुड़वा बच्चों तन्वेष और तन्वी को मारकर खुद फंदे पर लटक गई। मासूमों का शव देख हर किसी का कलेजा फट गया। वही यह अभी यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया?, इसकी अभी पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद से मनोज पाल बेसुध है। अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…