Politics

जौनपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री के रवाना होते ही आपस में भीडे कार्यकर्ता, पुलिस के सामने जमकर किया मारपीट

ईदुल अमीन

जौनपुर: आज शुक्रवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जौनपुर पहुंचे और एक रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। बताते चले कि कार्यक्रम स्थल से डिप्टी सीएम के जाते ही दो कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट और उठा पटकी हुई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को अलग किया। थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मां दुर्गाजी स्कूल समूह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उद्घाटन करने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करीब दो बजे पहुंचे। वहां उन्होने उद्घाटन किया। जैसे ही डिप्टी सीएम का काफिला वहां से निकला वैसे ही विजय सिंह और डीके सिंह आपस में भिड़ गए।

वहां मौजूद लोगों को पहले तो लगा कि माहौल शांत हो जाएगा, लेकिन कुछ ही देर में दोनों में मारपीट और गुत्थमगुत्थी होने लगी। एक दूसरे को पटकने का प्रयास किया जाने लगा। डीके सिंह इसी दौरान गिर गए। यह देख अन्य लोगों व पुलिस ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग कर घर भेजा।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago