Health

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): बुधवार की देर शाम को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रुप से सीडीओ अनिल सिंह मौजूद रहे। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए डेली मॉनिटरिंग करें। मरीज व उनके तीमारदारों से चिकित्सक बेहतर व्यवहार करें। मरीजों को दिया जाने वाला भोजन की गुणवत्ता एमओआईसी स्वयं चेक करें।

सीएचसी व पीएचसी की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए। वही बॉर्डर एरिया की पीएचसी व सीएचसी में विशेष ध्यान देते हुए सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाए। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बुखार के मरीजों की सभी जांच एसओपी का अनुपालन कराते हुए कराएं, इसका किसी भी दशा में विचलन ना हो। सभी चिकित्सालय में फीवर डेस्क बनाई जाए। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा की जन्म मृत्यु पंजीकरण, आरसीएच सहित अन्य पोर्टल पर डाटा एंट्री ससमय शत-शत सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति, आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, ईसंजीवनी आईपीडी, ओपीडी, संचारी रोग, कवच एप्लीकेशन से परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की, जरूरी दिशा निर्देश दिये।

बैठक में एसीएमओ डॉ0 अश्विनी, डॉ0 बीसी पंत, डॉ0 अनिल गुप्ता, सीएमएस डॉ0 हर्षवर्धन, डॉ0 ज्योति मेल्होत्रा, डीपीएम अनिल यादव, बीएसए डॉ0 लक्ष्मी कांत पांडेय, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ मौजूद रहे।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

22 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago