UP

डीएम ने किया जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें चावल, प्लाईवुड व गुड़/शुगर निर्यात पर चर्चा पर मंथन किया। डीएम ने कहा कि जनपद में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएं। छोटे निर्यातकों को प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करें। उत्पादों में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर वैश्विक स्तर पर स्थान बनाएं।

बैठक में जनपद से निर्यात बढ़ाने के लिए जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति के सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श कर अपने-अपने सुझाव दिए। इन सुझावों के तहत डीएम ने निर्देश दिए कि उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएं, जिससे जनपद के उत्पाद राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना सकें। इसके अलावा छोटे निर्यातकों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत उन्हें प्रोत्साहित तथा प्रशिक्षित किया जाए।

बैठक में निर्यातकों उद्यमियों के समक्ष ज्वाइंट डायरेक्टर डीजीएफटी भारत सरकार अमित कुमार ने प्रस्तुत ड्राफ्ट के संबंध में अवगत कराया। साथ ही ई एंड वाई कंस्लटेंसीय से मौजूद नीरज आद्यया ने निर्यात योजनाओं एवं ड्राफ्ट के विषय में समिति को अवगत कराया। बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संजय सिंह, डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्र, एलडीएम अजय कुमार पांडेय, सहायक निदेशक एमएसएमई-डीआई कानपुर से संदीप कुमार मौजूद रहे।

Banarasi

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago