UP

डीएम ने जिला पोषण समिति की किया बैठक, दिए निर्देश

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): बुधवार की देर शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/कन्वर्जन्स समिति की बैठक आहूत हुई। डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों से कहा कि पोषण प्रबंधन एवं कुपोषण से बचाव के लिए शासन द्वारा संचालित पोषण योजना स्वस्थ परिवार का प्रमुख आधार है। पोषण योजना के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी दृढ़ संकल्पित होकर योगदान दें।

उन्होंने डीपीओ व सीडीपीओ को यह भी निर्देश दिया कि सैम व मैम बच्चों के चिन्हांकन की पूरी जानकारी रखें। जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र में आरक्षित बेड के सापेक्ष अधिक से अधिक बच्चों को भर्ती कराया जाय तथा भर्ती/उपचारित सभी बच्चों का शत प्रतिशत फालोअप भी करायें। डीएम ने निर्देश दिया कि पुष्टाहार के उठान तथा वितरण कार्य का शत-प्रतिशत तथा सही ढंग से सत्यापन कराया जाय। डीएम ने स्पष्ट किया कि पुष्टाहार वितरण में किसी प्रकार की हीला-हवाली, कोताही व अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

पोषण ट्रैकर पर आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान धौराहरा, ईसानगर, रमियाबेहड़, मितौली एवं निघासन में कम प्रगति पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिए कि 03 दिवस में स्थिति में सुधार न आने पर अग्रेत्तर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि यह ब्लॉक पोषण ट्रैकर पर वज़न फीडिंग, होम विजिट फीडिंग पोषाहार वितरण फीडिंग कार्य में सुधार लाए।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने अधिकारियों को सचेत किया कि गॉवों के भ्रमण के दौरान पुष्टाहार वितरण के बारे में अनिवार्य रूप से फीड बैक प्राप्त करें तथा यह सुनिश्चित करायें की शासन की मंशानुसार सभी लक्षित वर्ग को पुष्टाहार का वितरण हो।

बैठक की शुरुआत में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 01 से 30 सितंबर के बीच पोषण माह का आयोजन होगा। पोषण माह के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने डीएम की अभिनव पहल “संपूर्ण सुपोषण अभियान” के तहत सुपोषित होने वाले बच्चों की अद्यतन प्रगति बताई। उन्होंने पोषण ट्रैकर एवं आधार सीडिंग की भी अद्यतन प्रगति बताई।

Banarasi

Recent Posts

मणिपुर में नही थम रही हिंसा की अग्नि, जिरीबाम जिले में बरामद हुआ एक महिला और दो बच्चो का शव, जारी है पुरे जिले में हिंसा

मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…

1 hour ago

झासी मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 मासूम बच्चो की मौत पर बोले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमओ ‘आग शोर्ट सर्किट से लगी है, एनआईसीयु में 49 बच्चे थे भर्ती’

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…

4 hours ago

बलिया: काँप उठी इंसानियत जब बेटे ने फावड़ा मार कर किया बाप की हत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…

4 hours ago