फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): बुधवार की देर शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/कन्वर्जन्स समिति की बैठक आहूत हुई। डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों से कहा कि पोषण प्रबंधन एवं कुपोषण से बचाव के लिए शासन द्वारा संचालित पोषण योजना स्वस्थ परिवार का प्रमुख आधार है। पोषण योजना के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी दृढ़ संकल्पित होकर योगदान दें।
पोषण ट्रैकर पर आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान धौराहरा, ईसानगर, रमियाबेहड़, मितौली एवं निघासन में कम प्रगति पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिए कि 03 दिवस में स्थिति में सुधार न आने पर अग्रेत्तर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि यह ब्लॉक पोषण ट्रैकर पर वज़न फीडिंग, होम विजिट फीडिंग पोषाहार वितरण फीडिंग कार्य में सुधार लाए।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने अधिकारियों को सचेत किया कि गॉवों के भ्रमण के दौरान पुष्टाहार वितरण के बारे में अनिवार्य रूप से फीड बैक प्राप्त करें तथा यह सुनिश्चित करायें की शासन की मंशानुसार सभी लक्षित वर्ग को पुष्टाहार का वितरण हो।
बैठक की शुरुआत में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 01 से 30 सितंबर के बीच पोषण माह का आयोजन होगा। पोषण माह के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने डीएम की अभिनव पहल “संपूर्ण सुपोषण अभियान” के तहत सुपोषित होने वाले बच्चों की अद्यतन प्रगति बताई। उन्होंने पोषण ट्रैकर एवं आधार सीडिंग की भी अद्यतन प्रगति बताई।
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…