Ballia

तेज़ रफ़्तार पिकअप और बाइक में हुई टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया): भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी पावर ग्रिड हाउस के समीप तेज रफ्तार एक पिकअप के टक्कर से बाइक सवार अनंत कुमार यादव (40) गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया गया। जहां पर चिकित्सक डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत को देखते हुए। जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। देर रात जिला सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भीमपुरा पुलिस ने बलिया शव का पोस्टमार्टम कराया।

पिता से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लखनसिया निवासी अनंत कुमार यादव वापस अपने घर जा रहा था।की इस बीच इब्राहिमपट्टी पावर ग्रिड हाउस के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन वह भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिता रामअवध यादव के तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Banarasi

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

10 hours ago