तारिक़ खान
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई वीडियो या फोटोज वायरल का विषय बना रहता है। इस समय वायरल होता एक वीडियो में सुर्खियों में है जिसमे कार और ऑटो की ज़ोरदार भिडंत में महिला बाल-बाल बचती दिखाई पड़ रही है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि दो गाड़ियों की भिड़ंत के बीच सड़क के किनारे चल रही महिला के बाल-बाल बची है।
क्लिप को गुरुवार को ट्विटर पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी वीसी सज्जनार ने शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए अधिकारी ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि कब तक सड़क सुरक्षा को हल्के में लिया जाएगा और क्या लोगों को हमेशा अपनी किस्मत पर निर्भर रहना पड़ेगा।
उन्होंने लिखा, “बाल बाल बचीं। लेकिन कब तक हम किस्मत पर निर्भर रहें? सड़कों पर जिम्मेदार बनें।” अधिकारी की ओर से शेयर वीडियो में एक व्यस्त सड़क दिख रहा है, जिसमें एक महिला सड़क पार करते हुए दिख रही है। वहीं, सड़क के किनारे एक ऑटो भी खड़ा दिख रहा है,जिसमें ड्राइवर बैठा हुआ है। इसी दौरान कुछ ही पलों बाद एक तेज रफ्तार सफेद कार ऑटो को पीछे टक्कर मारते दिखता है।
हादसे में ऑटो पलट जाता है। हालांकि, दोनों गाड़ियों के भिड़ंत के बीच महिला किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहती है। सोशल मीडिया यूजर्स ने उक्त वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों से सड़क पर जिम्मेदार होने और कानूनों को सख्त बनाने का आग्रह किया है।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…